दरभंगा, जुलाई 16 -- दरभंगा। जिले में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आवारा कुत्तों का शिकार होकर रोज दर्जनों लोग इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंच रहे हैं। उन पर काबू करने के बजाय नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरकर बैठे हुए हैं। सोमवार को आवारा कुत्तों का शिकार होकर 37 लोग इलाज के लिए पीएसएम विभाग के ओपीडी पहुंचे। इनमें कई बच्चे भी शामिल थे। लोगों ने बताया कि गलियों के अलावा चौराहों पर आवारा कुत्तों का जमावड़ा लगा रहता है। फूलो देवी ने बताया कि वे सब्जी लेने सुबह बाजार निकली थीं। इसी दौरान गंज मोहल्ले में कुत्तों के झुंड ने उनके हाथ पर टंगे झोले पर हमला कर दिया। झोला नहीं छोड़ने पर कुत्ते ने उनके हाथ पर दांत लगा दिया। हर महीने छह सौ से अधिक लोग आवारा कुत्तों का शिकार होकर इलाज के लिए डीएमसीएच पहुंचते हैं। जुलाई में 15 दिनों में 355 पीड़ित...