जोधपुर, नवम्बर 7 -- जोधपुर जिले की ग्रामीण सीमा पर बुधवार-रात हुई एकनाटक घटना ने यात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच खौफ फैला दिया। शेरगढ़ थाना क्षेत्र के देड़ा गांव के पास जैसलमेर से दिल्ली जा रही एक बस को बोलेरो कैम्पर सवार बदमाशों ने रुकवाकर बस चालक और स्टाफ को गनपॉइंट पर धमकाया। घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना 6 नवंबर की रात लगभग 8:50 बजे हुई। उस समय बस में करीब 20 यात्री सवार थे। बस मालिक गणपत सिंह की रिपोर्ट में कहा गया है कि बस में ड्राइवर हनीफ, स्टाफ सखी मोहम्मद और कंडक्टर इरफान खान आगे बैठे थे। तभी एक सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर गाड़ी ने बस को रुकवा लिया और उसमें से उतरने वाले बदमाशों ने हवाई फायर कराकर स्थिति काबू में की। मौके पर मौजूद लोगों के बयान के अनुसार, दो मुख्य आरोपियों में से ...