प्रयागराज, जुलाई 15 -- प्रयागराज। जिले के गांवों की तस्वीर अब जल्द ही बदलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन सीडीओ की पहल पर नया प्रयोग शुरू करने जा रहा है। जिले में सर्वाधिक पिछड़े गांवों की तलाश की जाएगी। प्रतिमाह 10 गांव चिह्नित कर वहां पर विकास के वो काम कराए जाएंगे, जो काफी समय से पिछड़े हैं। जिले में 1540 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें तमाम पंचायतों में अधूरे कार्यों की शिकायत लगातार आ रही है। जनसुनवाई में लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए सीडीओ हर्षिका सिंह ने डीडीओ जीपी कुशवाहा और डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी को निर्देश दिया है कि ऐसे गांवों का चयन कराएं, जहां सबसे ज्यादा काम पिछड़े हैं। इसकी रिपोर्ट दें और फिर हर महीने कम से कम 10 गांवों में ग्राम विकास अधिकारी को भेजकर वहां पर काम को तेजी से कराए, जिससे विकास हो और गांव से आने वाले शिकायतों को ...