नई दिल्ली, जून 16 -- स्कोडा के लिए भारतीय बाजार में न्यू काइलक ने संजीवनी का काम किया है। ये सब-फोर मीटर SUV लॉन्च के बाद से ही कंपनी के लिए सुपरहिट रही है। कंपनी की सेल में काइलक लगभग 80% योगदान दे रही है। पिछले 5 महीने से इसकी औसत से्स 5000 यूनिट से भी ज्यादा रही है। काइलक की सेल में इसकी कीमत ने भी बड़ा रोल प्ले किया है। कुल मिलाकर अपने सेगमेंट में ग्राहकों को जो काइल का नया ऑप्शन मिला है, जिसे उन्होंने हाथों-हाथ लिया है। ऐसे में कंपनी अब इस SUV में CNG ऑप्शन को लेकर भी काम कर रही है। कंपनी ने फिलहाल इसकी टाइमलाइन की पुष्टि नहीं की है, लेकिन कहा है कि वह उपमहाद्वीप के लिए अपने व्यापक पावरट्रेन ऑफरिंग के एक हिस्से के रूप में अपने टर्बो पेट्रोल इंजन के लिए CNG अनुकूलता पर विचार कर रही है। यह खबर पिछले साल काइलक लॉन्च के दौरान सामने आई थी...