रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, संवाददाता। रांची जिला में दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवाने के लिए हर महीने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिला सोशल सिक्योरिटी सेल के आंकड़ों के अनुसार, हर महीने करीब 250 लोगों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र जारी किया जाता है। वहीं, एक महीने में लगभग 500 आवेदन जिला कार्यालय में प्राप्त हो रहे हैं। इनमें से औसतन 70 आवेदन हर सप्ताह स्वीकृत किए जाते हैं। जिला प्रबंधन समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि प्रमाणपत्र जारी करने से पहले विशेषज्ञों की डिसेबिलिटी असेसमेंट कमेटी बैठक कर मामलों की गंभीरता और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पात्रता तय करती है। हर बुधवार लगेगी भीड़ इस प्रक्रिया के चलते हर बुधवार जिला कार्यालय में लंबी कतारें लग जाती हैं। दिव्यांगजन सुबह से ही अपनी बारी का इंतजार करते नजर आते हैं, जिससे परिसर में काफी ...