नई दिल्ली, मई 30 -- बजाज ऑटो के लिए हर महीने सिर्फ एक मॉडल ऐसा है जो अपनी हर पुराने रिकॉर्ड को तोड़ रहा है। जी हां, कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक ईवी अप्रैल में सबसे सफल मॉडल रहा। पिछले महीने इसकी 19,216 यूनिट बिकीं। जबकि सालभर पहले यानी अप्रैल 2024 में इसकी 11,121 यूनिट बिकी थीं। इस तरह इसकी सालभर के अंतर में 8,095 यूनिट ज्यादा बिक गईं। इसे 72.79% की ईयरली ग्रोथ मिली। कंपनी की डोमेस्टिक सेल्स में इसका मार्केट शेयर बढ़कर 10.69% हो गया। यानी 100 में से 10 ग्राहक इसे ही खरीद रहे हैं। ये ओला को नंबर-1 की पोजीशन से हटा चुका है।बजाज चेतक 35 सीरीज ग्राहकों को आई पसंद चेतक की नई 35 सीरीज पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसमें एक बड़े 3.5 kWh अंडरफ्लोर बैटरी पैक को इंटीग्रेटेड किया है। यह प्लेसमेंट न केवल स्क...