नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नए GST 2.0 कटौती से कारों की बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसका असर मारुति डिजायर की बिक्री में भी देखने को मिला। यही वजह है कि मारुति डिजायर एक बार फिर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। हालांकि, सेडान सेगमेंट में इसका दबदबा सालों से बना हुआ है। वहीं, पिछले महीने नवंबर 2025 में इसने एक बार देश की टॉप-10 कारो की लिस्ट में नंबर-2 की पोजिशन हासिल की और सेडान सेगमेंट की नंबर-1 कार बन गई। मारुति की ये अकेली ऐसी कार थी, जिसने 20,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हासिल की। चलिए पिछले महीने की टॉप-10 कारों की लिस्ट पर नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगा ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि टाटा नेक्सन के बाद नंबर-2 की पोजिशन पर मार...