नई दिल्ली, मई 7 -- हुंडई की ऑरा सेडान सेगमेंट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। ये मारुति डिजायर के बाद इस सेगमेंट में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी है। इस महीने ऑरा को खरीदने में ग्राहकों को आसानी रहे इसके लिए कंपनी इस पर 65,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। खास बात ये है कि कंपनी ने इस कार पर डिस्काउंट को अप्रैल की तुलना में 17,000 रुपए तक बढ़ा दिया है। कंपनी ऑरा के CNG वैरिएंट पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है। ऑरा की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमतें 6.54 लाख से 9.11 लाख रुपए तक हैं।हुंडई ऑरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 83 PS का पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 1.2-लीटर बाय-फ्यूल पेट्र...