नई दिल्ली, अगस्त 2 -- हुंडई मोटर इंडिया इस महीने (अगस्त) अपनी ऑरा सेडान पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस फेस्टिव मंथ में कंपी इस कार पर 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हुंडई के अद्वैत डीलर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस कार पर 25,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 5000 रुपए का प्राइड ऑफ इंडिया डिस्काउंट मिलेगा। सेडान सेगमेंट में ये देश की सस्ती कार भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 654,100 रुपए से लेकर 911,000 रुपए तक है। लोगों को इसका CNG वैरिएंट बहुत पसंद आता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति डिजायार और टाटा टिगोर से होता है।हुंडई ऑरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट के ...