नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारतीय ग्राहकों के बीच 7-सीटर कारों की डिमांड बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ी है। अगर इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) ने अपना दबदबा बनया हुआ है। बता दें कि बीते महीने यानी नवंबर, 2025 में भी अर्टिगा देश की नंबर-1 7-सीटर कार रही थी। इस दौरान मारुति अर्टिगा को 16,000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा था। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी अर्टिगा की पॉपुलैरिटी की पांच बड़ी वजहों के बारे में विस्तार से।फैमिली के लिए परफेक्ट 7-सीटर मारुति अर्टिगा भारत की उन गाड़ियों में से है जो किफायती कीमत में 7-सीटर लेआउट ऑफर करती है। बड़ी फैमिली, रिश्तेदारों के साथ सफर या बच्चों के साथ ट्रिप, हर जरूरत में यह कार फिट बैठती है। अर्टिगा की थर्ड-रो भी रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए काफी प्रैक्टिकल है।शानदार...