मथुरा, अक्टूबर 28 -- मथुरा-वृंदावन में चल रहे अवैध निर्माणों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मुख्य सड़कों से लेकर कालोनियों में अवैध निर्माण चल रहे है। हर महिने अवैध निर्माण की सूची तो तैयार की जाती है, परंतु कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस चश्पा हो रहे हैं। आवासीय कॉलोनियों में व्यावसायिक गतिविधियों ने मानकों को बिगाड़कर रख दिया है। अवैध निर्माणों पर कार्रवाई सिर्फ नोटिस देने तक ही सीमित रह गई है। शिकायतों पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के अभियंता गंभीर नहीं हैं। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इससे मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। मथुरा और वृंदावन ही नहीं आस पास के क्षेत्रों में आवासीय कालोनियों में मानकों को ताक पर रखकर व्यवसायिक गतिविधियां हो रहीं हैं। इन कालोनियों में दुकान, कॉपलेक्स, ...