रांची, मई 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के सरकारी स्कूलों में हर महीने कोर्स पूरा करने के आधार पर शिक्षकों का वेतन भुगतान किया जाएगा। शिक्षकों को हर महीने अपनी रिपोर्ट देनी होगी। संबंधित महीने में अपने विषय में क्या लक्ष्य तय किया था और महीने के अंत तक कितना पूरा किया, उसकी जानकारी देनी होगी। हर स्कूल को ऐसी रिपोर्ट सौंपनी होगी। इसके लिए शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने सभी जिलों को निर्देश दे दिया है। स्कूलों को रिपोर्ट में माह, स्कूल, शिक्षक, क्लास टीचर और विषय अंकित करने होंगे। इसमें कुल कार्य दिवस, उपस्थिति व अनुपस्थिति बनानी होगी। इसके साथ-साथ क्लास (एक से 12वीं), विषय, सिलेबस से लक्षित अध्याय, कितने अध्याय पूरे हुए इसकी जानकारी देनी होगी। इसी आधार पर मई महीने से शिक्षकों का वेतन तैयार होगा। शिक्षा विभाग शिक्षकों की ओर से दी जाने...