देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर। संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर द्वारा अब तक प्रत्येक वर्ष आमसभा की बैठक (एनुअल जनरल मीटिंग) आयोजित की जाती रही है। इसमें सदस्यों के बीच विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श एवं समस्याओं के निराकरण आदि के लिए एक सीमित समय निर्धारित रहता है। निर्वाचन आदि की प्रक्रिया के कारण भी समयभाव होता है, जिससे खुलकर चर्चा नहीं हो पाती है। परिणाम स्वरूप सीमित सदस्य ही अपनी प्रतिक्रिया व समस्याएं और सुझावों को कार्यकारिणी समिति के समक्ष रख पाते हैं। इस बात की जानकारी देते हुए संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के महासचिव निरंजन कुमार सिंह ने कहा कि अब हमारा प्रयास रहेगा कि आम सदस्यों के साथ संवाद को और अधिक सक्रिय, प्रभावी एवं परिणाममुखी बनाया जाए। इसी उद्देश्य से सभी आजीवन व सामान्य सदस्यों के साथ ज़...