नई दिल्ली, जुलाई 18 -- बिहार के मोतिहारी पहंचे पीएम नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री बहुत काम करते हैं। वे हर महीने बिहार आते रहते हैं और जब भी आते हैं तो राज्य को कई सौगात देकर जाते हैं। आज भी वे राज्य को 72 करोड़ की सौगात देने वाले हैं। सीएम ने सभा में मौजूद लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का अभिनंदन करने की अपील की। नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोतिहारी पधारे हैं। आज प्रधानमंत्री सात हजार करोड़ की परियोजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इनमें सड़क, रेल आवास, रोजगार के प्रोजेक्ट शामिल हैं। चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना के लाभार्थियो...