पटना, जुलाई 4 -- स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब राज्य में तीन दिन नौ, 15 और 21 तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए) दिवस आयोजित होगा। अभी-तक महीने में दो दिन नौ और 21 तारीख को यह दिवस मनता रहा था। इस पहल से प्रसव के दौरान अधिक से अधिक उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर प्रसव के दौरान होने वाले परेशानियों से उन्हें सुरक्षित रखने में सफलता मिलेगी। मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकारी अस्पतालों में प्रसव कक्ष की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्सेज की उपलब्धता बढ़ायी जा री है। साथ ही इनके क्षमतावर्धन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संभावित जोखिम एवं जटिल प्रसव वाली गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने का ...