लखनऊ, नवम्बर 2 -- भारत के आगामी चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने रविवार को कहा कि हर महिला को यह भरोसा होना जरूरी है कि न्याय व्यवस्था उसके साथ खड़ी है। जस्टिस सूर्यकांत रविवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (जेटीआरआई) लखनऊ में थे। वह यहां आयोजित 'कानूनी सहायता के माध्यम से प्रजनन स्वायत्तता में बाधाओं को दूर करना' विषय पर एक संवेदनशीलता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विक्रम नाथ, इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरुण भंसाली, जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता, जस्टिस महेश चंद्र त्रिपाठी और जस्टिस राजन रॉय भी उपस्थित थे। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हालात कैसे भी हों, प्रत्येक महिला यह आत्मविश्वास पाने की अधिकारी है कि न्याय व्यवस्था उसके साथ दृढ़ता से ...