हरिद्वार, सितम्बर 22 -- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। का कियह केवल जांच कार्यक्रम नहीं बल्कि जागरूकता अभियान है, ताकि हर महिला का स्वास्थ्य सुरक्षित हो और हर परिवार सशक्त बन सके। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोशनाबाद में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में साढ़े चार हजार से अधिक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां महिलाओं और परिवारों को जांच, परामर्श व इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शिविर में बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया ग...