चित्रकूट, दिसम्बर 15 -- पहाड़ी। सीएचसी में सोमवार को ओपीडी में सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपरान्ह चार बजे तक ओपीडी चली। जिसमें तीन चिकित्सक डा बीडी सिंह, डा शिवम व डा रुबी पाल समय से अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों के पहुंचने से पहले ही कुछ मरीज पहुंच गए थे। तीन चिकित्सकों ने ओपीडी में पहुंचे 366 मरीजों का उपचार किया। औसतन प्रत्येक मरीज को डाक्टरों ने तीन मिनट का समय दिया। ज्यादातर मरीज खांसी, जुकाम, बुखार आदि से संबंधित पहंुचे। इलाज कराने पहंुचे रामलखन बरद्वारा, जागेश्वर व्योहरा, भूपेन्द्र सिंह खरसेडा का कहना था कि उनको अस्पताल से ही दवाएं उपलब्ध कराई गई। जागेश्वर को पेट में गांठ की शिकायत पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में आपरेशन कराने की सलाह दी। चार मिनट में मरीज से बीमारी पूंछी और लिख दी दवाएं मऊ। सीएचसी में ...