नवादा, अक्टूबर 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बीच से गुजरे अति महत्वूपर्ण बरहगैनिया पइन के दिन कब बहुरेंगे और इस पर जारी अतिक्रमण हट पाएगा, यह सवाल सभी के मन में है। इस पइन के साथ यह दुर्भाग्य जुड़ा है कि जब कभी इससे जुड़ा मामला उछलता है तो योजनाएं बन जाती हैं, लेकिन फिर कालांतर में सब कुछ ठंडे बस्ते में चला जाता है। अभी हाल में नवादा एमएलसी अशोक कुमार ने मामले को विधान परिषद में ध्यानाकर्षण सूचना के तहत उठाया था तो एक उम्मीद जगी थी। तीन चरणों में इसकी मापी करायी जा रही थी। राजस्व अधिकारी को सीओ द्वारा निर्देश दिया गया था, लेकिन बात फिर से ठंडे बस्ते में पड़ गई। बतादें कि अतिक्रमण की शिकार बरहगैनिया पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अंचल कार्यालय द्वारा पिछले दिनों नापी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। तीन चरणों में नापी का का...