गोपालगंज, नवम्बर 5 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी छह नवंबर को जिले के 2373 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न के छह बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी। इस दौरान मतदान केन्द्र पर तीसरी आंख की पैनी नजर भी रहेगी। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के हर मतदान केन्द्र पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। इसको लेकर सभी मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के लिए बिजली कनेक्शन व पावर सॉकेट लगताए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक सीसीटीवी कैमरा मतदान केन्द्र के अंदर लगाया गया है, जो मतदान दल कर्मियों और पोलिंग एजेंटों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। वहीं दूसरा सीसीटीवी कैमरा मतदान केन्द्र के गेट पर लगाया गया है। जो कतारबद्ध मतदाताओं की गतिविधियों पर नजर रखेगा। इन सीसीटीवी कैमरों के माध्यम वेबकास्टिंग होगी। इ...