सीवान, नवम्बर 6 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला में कल होने वाले विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन से लेकर बूथ स्तर तक के अधिकारी पूरी तरह सक्रिय हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की अंतिम समीक्षा बुधवार शाम तक पूरी कर ली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी मतदान दलों को आवश्यक सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए सभी बूथों पर माइक्रो ऑब्जर्वर और वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। इस बार विशेष रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग और महिला मतदाताओं की सुविधा पर ध्यान दिया गया है। हर मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर, रैंप, पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की ...