नवादा, जून 30 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण में मतदाताओं का सत्यापन नए नियमों के तहत होगा। अब सभी मतदाताओं को सत्यापन में वांछित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। नवादा जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें बीएलओ के माध्यम से घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन हो रहा है। आयोग ने निर्देश दिया है कि सत्यापन के लिए हो रहे सर्वे के दौरान सभी मतदाताओं को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए वैध दस्तावेज दिखाने हैं। इसमें कुल 11 तरह के प्रमाणपत्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से किसी एक प्रमाणपत्र को सत्यापन के लिए दिखाना अनिवार्य किया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश पासवान ने बताया कि सर्वे क...