मऊ, अगस्त 7 -- मऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला पंचायत निरीक्षण भवन के सभागार में गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के जिला कार्ययोजना की बैठक हुई। मुख्य अतिथि और वक्ता जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा और प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मौके पर स्वतंत्रता सेनानियों, पुलिस और सुरक्षाबलों के शहीद जांबाजों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। जिला प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि 10 से 12 अगस्त तक प्रत्येक मंडल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। कार्यकर्ता शहीदों, युद्धवीरों और देश सेवा में बलिदान देने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित करेंगे। 12 से 14 अगस्त तक जिले के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन ...