देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर। देवघर कॉलेज के बॉटनिकल गार्डेन में मंगलवार को छात्र नेता गौरव राज के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक की गई। इसमें यह निर्णय लिया गया कि सप्ताह के हर मंगलवार को देवघर कॉलेज में छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छात्रों से संवाद कर उसकी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने कहा कि देवघर के शैक्षणिक संस्थाओं में बहुत सारी समस्याएं हैं, जिसके समाधान के लिए रचनात्मक एवं आंदोलनात्मक गतिविधियों का होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर छात्र नेता प्रीतम कुमार, मोहित, अभिनव मिश्रा, अभिजीत सिंह, पंकज सिंह, शिवम् मिश्रा ,अभिषेक सिंह सहित काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...