बलरामपुर, नवम्बर 16 -- उतरौला (बलरामपुर)। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर उतरौला विधानसभा के रेहरा बाजार क्षेत्र में रविवार को भव्य एकता यात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व सांसद रहे। कहा कि सरदार पटेल ने अदम्य साहस और दूरदृष्टि से देश को एकजुट किया। लौह पुरुष पटेल ने सैकड़ों रियासतों का विलय कर भारत को एक सूत्र में पिरोया। आज हमें उनके आदर्शों पर चलकर समाज में एकता, सद्भाव और विकास की भावना को मजबूत करना होगा। विधायक राम प्रताप वर्मा ने प्रधानमंत्री सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के प्रयासों की सराहना की। विधायक ने कहा कि सरदार पटेल भारतीय एकता और राष्ट्रीय चरित्र के प्रतीक थे। देश की अखंडता के लिए उनका योगदान अतुलनीय है। एकता यात्रा युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सामाजिक स...