सिद्धार्थ, फरवरी 10 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य को गति देने के लिए हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन होगा। इस अभियान का लक्ष्य बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करना है। इसका आयोजन दो चरणों में होगा। योजना के तहत जनपद के को-लोकेटेड समेत परिषदीय स्कूलों में हमारा आंगन-हमारे बच्चे उत्सव अभियान शुरू हो रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को निपुण बनाने, उन्हें स्कूल भेजने और अभिभावकों को भी स्कूल की बैठकों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। दो चरणों में आयोजित होने वाले इस उत्सव में पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद जिला स्तर पर आयोजन किया जाएगा। परिषदीय स्कूलों के लिए आयोजित होने वाले इस उत्सव में आंगनबाड़ी से लेकर संकुल शिक्षक व एडीओ व...