गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- - हर ब्लॉक में दो अखाड़े बनाने की तैयारी, प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने प्रस्ताव भेजा - सभी ब्लॉक में अखाड़ा होने से पहलवानों को अभ्यास करने की सुविधा होगी, प्रदर्शन में भी निखार आएगा - पहलवानी का अभ्यास करने के लिए घर से दूर नहीं जाना होगा गाजियाबाद, संवाददाता। जिले में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक में अखाड़े बनाए जाने हैं। प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने हर ब्लॉक में दो-दो अखाड़े बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा है। अखाड़े बनने के बाद जिले के पहलवानों को अपने घर के पास ही अभ्यास करने की बेहतर सुविधा मिलेगी। स्वदेशी खेलों पर जोर देने के लिए विभिन्न प्रकार के शासन और जिला स्तर से कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिले के प्रत्येक ब्लॉक में दो अखाड़े बनाने...