देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। पौधरोपण से अधिक उनका रखरखाव अधिक महत्वपूर्ण है। पौधों को बचाने से आने वाली कई पीढ़ियां उसका उपयोग करती हैं। यह बातें शुक्रवार को विकास क्षेत्र के सेमरी शिव मंदिर पर पौधरोपण के बाद कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहीं। वन विभाग की सीओ अनुपम, बीडीओ आलोक पांडेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में श्री शाही ने एक पेड़ मां के नाम पर लगाने की अपील की। उन्होंने अपने विधानसभा के हर विकासखंड को ट्री गार्ड के लिए Rs.1 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पहले प्रधानाध्यापक मोहम्मद गजनफर सिद्दीकी की अगुवाई में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सहवा के बच्चों ने कृषि मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कंपोजिट विद्यालय मुंडेरा उर्फ़ देऊरवा, सेमरी और पौहरी छापर के बच्चों ने मंत्री का अभिवादन किया। कृषि मंत्री ने हरि शंकरी प...