रामपुर, दिसम्बर 11 -- प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तर्ज पर अब हर ब्लाक में एक-एक पशु औषधि केंद्र भी खोला जाएगा। पशु औषधि केंद्र में किसानों को सस्ती दर पर पशुओं के लिए दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे किसानों को आर्थिक रूप से लाभ होगा। खेतीबाड़ी जिले की अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है। खेती के साथ किसान पशुपालन भी करते हैं। दुग्ध उत्पादन से भी किसान जुड़े हैं। किसान उन्नत प्रजाति के पशु पाल रहे हैं और आमदनी बढ़ा रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं का टीकाकरण आदि समय-समय पर किया जाता है। पशुओं का बीमार होना भी सामान्य बात है। अब पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं के लिए पशु औषधि केंद्र भी खोले जाएंगे। हर ब्लाक में एक-एक पशु औषधि केंद्र खुलेगा। ये प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तर्ज पर कार्य करेंगे। यहां पर किसानों को पशुओं की दवाइयां सस्ती दर पर म...