सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- भदैया, संवाददाता। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में पूर्ति विभाग और ठेकेदारों की मिलीभगत से बड़ा खेल सामने आया है। कोटेदारों को मिलने वाला 'बारदाना' यानी बोरी के वजन की छूट पूरी तरह हड़प ली जा रही है। नियम के मुताबिक, प्रत्येक बोरी पर 600 ग्राम राशन की कटौती होनी चाहिए, जिससे कोटेदार को राहत मिले। लेकिन भदैया क्षेत्र में यह कटौती ठेकेदारों की जेब में जा रही है। नतीजा, कोटेदारों को हर बोरी पर सीधा नुकसान। ब्लॉक में 71 राशन की दुकानें हैं। किसी दुकान पर 100 बोरी राशन जाता है तो कहीं 300-400 बोरी राशन की आपूर्ति ठेकेदार द्वारा की जा रही है। आबादी के हिसाब से राशन की आपूर्ति गांव में की जा रही है। बड़ी ग्राम पंचायत में ठेकेदार द्वारा ढाई से तीन कुंतल तक राशन की कटौती अवैध रूप से किया जा रही है। इक्का दुक्का दुकानदारों को छोड़ ...