औरंगाबाद, मई 14 -- मदनपुर में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में एलडीएम आनंद वर्धन सहित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। एलडीएम ने बैठक में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण पेंशन योजना, मुद्रा लोन और किसान क्रेडिट कार्ड ऋण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक बैंक को वर्ष में कम से कम तीन पीएमएफएस लोन लाभार्थियों को देना अनिवार्य है। शाखा प्रबंधकों से लोन वितरण में देरी के कारणों और लंबित आवेदनों की स्थिति पर जानकारी ली गई। बैठक में जीविका महिला समूहों को लक्ष्य के अनुरूप ऋण प्रदान करने पर भी जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अन्य जनकल्याणकारी य...