धनबाद, मई 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में चोरी, छिनतई और लूट के आरोपियों को हर हाल में पकड़ने का आदेश दिया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के बैंक के आसपास पुलिस सुरक्षा को चौकस करने का आदेश दिया गया। एसएसपी ने कहा कि नियमित रूप से बैंक के अंदर और बाहर सतर्कता के साथ संदिग्धों पर नजर रखें। जिन क्षेत्रों में चेन छिनतई की घटनाएं हो रही हैं उन क्षेत्रों को चिन्हित कर उसके निकासी और प्रवेश स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को तैनात करें। संदिग्ध रूप से क्षेत्र में घूमने वालों से पूछताछ करें। सीसीटीवी कैमरों से मिले लूट और छिनतई के आरोपियों की तस्वीरों को आसपास के जिलों की पुलिस से साझा करें। पूर्व में पक...