आदित्यपुर, अक्टूबर 12 -- आदित्यपुर,संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में लड़कियां भागें, सबसे आगे के कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन, हमारी लाड़ो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में नीव संस्था की बालिकाओं के साथ-साथ जिले की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों एवं झारखंड आवासीय विद्यालयों की किशोरियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल जिला उपायुक्त नितिश कुमार सिंह ने कहा कि हर बेटी में असीम संभावनाएं निहित हैं। यदि समाज, परिवार और संस्थाएं उन्हें प्रोत्साहन एवं अवसर दें, तो वे हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि 'नीव जैसे कार्यक्रम न केवल बालिकाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देते हैं, ब...