बिहारशरीफ, जून 23 -- बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने सोमवार को विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की सफलता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि फार्म 6, 7 एवं 8 के लंबित प्रपत्रों का जल्द निपटारा करें। पंजीकरण प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी देते हुए व्यापक जागरूकता अभियान चलाये जाने का आदेश दिया। बीएलओ एप से इस्लामपुर, हरनौत, हिलसा विधानसभा में बड़े पैमाने पर प्रपत्र 6 अस्वीकृत किए गए है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को प्रपत्र 6 के सभी आवेदनों की समीक्षा करने का आदेश दिया। नालंदा में औसत लिंगानुपात 914 के विरुद्ध निर्वाचक सूची में लिंगानुपात 910 है। जिले के 2391 बूथों पर कम से कम 50 महिलाओं का फॉर्म 6 में नाम जोड़ने का आदेश दिया ताकि नालंदा का लिंगानुपात दुरुस्त हो सकें। इस मौके पर डीडीसी श्रीक...