जहानाबाद, नवम्बर 10 -- पहले ईवीएम में 50 - 50 मॉक पॉल कर वीवीपैट की पर्ची से करना है मिलान जहानाबाद, नगर संवाददाता। बूथों पर तैनात सुरक्षाकर्मी न तो बूथ के अंदर जाएंगे और न ही जांच के नाम पर वोटरों को तंग करेंगे। मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न कराना हम सबों की जिम्मेवारी है। हर बूथ पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। वोटर भयमुक्त होकर मतदान करें। ये निर्देश डीएम अलंकृता पांडे और एसपी विनीत कुमार ने दिया है। उन्होंने कहा कि बूथ का पीठासीन पदाधिकारी ही सबसे बड़ा अधिकारी हैं। चुनाव आयोग के एप पर बूथ पर पहुंचने की रिपोर्टिंग से लेकर सभी तरह की सूचनाएं देनी है। सबसे पहले चुनाव अभिकर्ताओं की मौजूदगी में ईवीएम में 50 - 50 मॉक पॉल कर वीवीपैट की पर्ची से मिलान करना है। उसके बाद ईवीएम को जीरो कर सील करना है। मॉक पॉल की भी सूचना एप पर देनी...