सीवान, अगस्त 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्य सचिव बिहार अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आसन्न विधानसभा चुनाव के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। इस दौरान आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर सारण प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक बिहार ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को हर बूथ पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया। साथ ही अन्य सभी व्यवस्थाओं का भी शीघ्र भौतिक जांच करवा लेने का निर्देश दिया। बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग अरविन्द कुमार चौधरी, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार व अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय कुंदन कृष्णन मौजूद थे। इधर...