भागलपुर, अक्टूबर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को भागलपुर के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सभी कोषांगों के वरीय और नोडल पदाधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने मतदान और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई निर्देश दिए। डीएम डॉ. चौधरी ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र के अंदर फोर्स को प्रवेश नहीं मिलेगा, फोर्स केवल बाहर से केंद्र की सुरक्षा करेगी। मतदाताओं को व्यवस्थित कतार में लगाने की जिम्मेदारी होमगार्ड जवानों की होगी। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए कई व्यवस्थाएं अनिवार्य की गई हैं। सभी बूथों पर रैंप, महिला और पुरुष के लिए अलग शौचालय (जिस पर स्पष्ट रूप से लिखा हो), मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और व्हीलचेयर की...