बुलंदशहर, जून 21 -- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून को बलिदान दिवस भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे। शुक्रवार को गंगानगर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विकास चौहान के नेतृत्व में तैयारी को पूर्ण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र का वितरण किया गया। जिलाध्यक्ष विकास चौहान ने बताया कि आगामी 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस सभी भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर मनाएंगे। इसके निमित्त विधानसभाओं पर छायाचित्र वितरण किये गए हैं। इस अवसर पर अभियान संयोजक जिला महामंत्री संतोष वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष दीपक दुल्हेरा,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह, जिला मंत्री ऊषा बंसल, मंडल अध्यक्ष दीपक चौहान,पवन लोधी, ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...