आरा, मई 21 -- - 1500 की जगह 1200 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ - एसडीओ ने राजनीतिक दलों के अधिकारियों संग की बैठक जगदीशपुर, निज संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब प्रशासनिक स्तर पर शुरू कर दी गई है। इसे लेकर जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार की ओर से राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई। इसमें भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, माले, लोजपा, रालोसपा, सपा, बसपा सहित कई दलों के प्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान बताया गया कि जगदीशपुर विधानसभा में 3.23 लाख मतदाता हैं। पिछले साल 1500 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाया गया था। इस साल 1200 मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनेंगे। पिछले बार जगदीशपुर में 333 मतदान केंद्र थे। इस बार 57 बढ़कर 590 हो जाएंगे। हर मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय सहित मूलभूत सुविधा होनी है। इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। कह...