अररिया, नवम्बर 11 -- छह हजार बिहार पुलिस व होमगार्ड के जवान भी रहेगें तैनात प्रशिक्षु पुलिस जवान बूथों पर लाइन लगाने का करेगें काम 295 सेक्टर ऑफिसर, पुलिस पदाधिकारी व बल सतत भ्रमण कर रखेगी नजर अररिया,निज संवाददाता चुनाव में हर बूथ पर केंद्रीय बल की तैनाती होगी। इसके लिए जिले में 66 कंपनी अर्धसैनिक बल की टुकड़ी ने कमान संभाल लिया है।सोमवार की शाम तक बूथों पर अर्धसैनिक और पुलिस जवान व चुनाव कर्मी पहुंच गए। केंद्रीय पुलिस बल संवेदनशील बूथों पर अलर्ट रहेंगे। सुरक्षा व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बूथों पर उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए सशस्त्र बलों को खुली छूट दी गई है। किसी भी विषम स्थिति में क्यूआरटी 15 मिनट के अंदर मौके पर पहुंचेगी।एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि जिले के सभी बूथ भवनों पर अर्धसैनिक बल की तैनाती रहेगी। संवेदनशील बूथों पर विश...