जहानाबाद, जुलाई 14 -- कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था में सोमवार को बूथ सशक्तीकरण अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने की। बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह बूथ सशक्तिकरण जिला संयोजक गिरेन्द्र कुमार, जिला महामंत्री सह कुर्था विधानसभा प्रभारी संजीव कुमार, विधानसभा संयोजक संगीता कुशवाहा, जिला मंत्री सह कुर्था मण्डल प्रभारी अमृत राज उपाध्याय शामिल हुए। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गिरेन्द्र कुमार ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण ही आगामी चुनावों में एनडीए की जीत का मजबूत आधार बनेगा। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएं। सभी मण्डल अध्यक्षों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ कार्य करें तो कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है। मजबूत...