सीवान, नवम्बर 5 -- सीवान, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सीवान व महाराजगंज की ओर से फ्यूज कॉल सेंटर व कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। बिजली कंपनी लोगों की सुविधा के लिए संबंधित केंद्रों के संपर्क नंबर जारी किए गए हैं। साथ ही जेई व सहायक विद्युत अभियंताओं के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किए गए हैं। ताकि विद्युत आपूर्ति से जुड़ी किसी भी शिकायत या समस्या की स्थिति में तत्काल संपर्क किया जा सके। सीवान के विद्युत कार्यपालक अभियंता ने बताया कि चुनाव अवधि में यदि कहीं बिजली आपूर्ति बाधित होती है, तो उपभोक्ता इन नंबरों पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सभी अधिकारी व कर्मी 24 घंटे तत्पर रहेंगे ताकि किसी भी मतदान केंद्र या क्षेत्र में...