बिहारशरीफ, मई 27 -- हर बूथ तक पहुंच बढ़ाने और योजनाओं के प्रचार पर फोकस भाजपा नगर मध्य मंडल की बैठक में रणनीति तय फोटो: बीजेपी मंडल: बिहारशरीफ के वार्ड संख्या 18 शृंगार हाट मोहल्ले में मंगलवार को मंडल प्रभारी नीरज कुमार का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी चुनावों और संगठन की मजबूती के लिए शहर के वार्ड संख्या 18 शृंगार हाट मोहल्ले में मंगलवार को भाजपा नगर मध्य मंडल की कार्यसमिति बैठक का आयोजन किया गया। मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि इसका उद्देश्य संगठन को निचले स्तर तक मजबूत करना और आगामी रणनीतियों पर विचार-विमर्श करना था। मंडल प्रभारी नीरज कुमार उर्फ डब्लू ने कहा कि मंडल के सभी बूथों को सशक्त करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन ...