प्रयागराज, नवम्बर 21 -- एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रों के डिजिटलाइज होने की धीमी गति से अब जिला प्रशासन ने प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। 18 दिन बाद भी अब तक सभी प्रपत्र वितरित नहीं हो सके हैं। शुक्रवार शाम जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि अब तक 98.41 फीसदी प्रपत्र जमा हुए हैं। अगर डिजिटलाइज करने की बात की जाए तो महज दो लाख 55 हजार 176 प्रपत्र डिजिटलाइज हो सके हैं। यानी कुल 47 लाख मतदाता का 5.44 फीसदी डिजिटलाइजेशन हो सका है। इसे देखते हुए निर्वाचन कार्यालय ने प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन 100 प्रपत्र डिजिटलाइज करने का लक्ष्य दिया है। क्योंकि अब प्रपत्र जमा करने की आखिरी तारीख भी करीब आ रही है। महज 13 दिनों के भीतर लगभग 45 लाख मतदाताओं के प्रपत्रों को अपलोड करना बीएलओ के लिए भी बड़ी चुनौती है। उप जिला निर्वाचन अधिक...