लोहरदगा, अक्टूबर 12 -- कुड़ू, प्रतिनिधि। लडकियां भविष्य की आशा ही नही वर्तमान की बदलाव वाहक भी हैं। वर्तमान की बालिकाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर लड़कियों ने देश के विकास में अपनी महती भूमिका सिद्ध की है। उक्त बातें कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अवस्थित पीएमश्री उच्च विद्यालय जिंगी में बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल अलीरजा अंसारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय की छात्राओं की आत्मविश्नास, लगन और मेहनत से विद्यालय को एक नई पहचान मिली है जो गर्व का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय की कुल ग्यारह बालिकाओं को उनके अच्छे आचरण, अनुशासन, नियमित उपस्थिति, दुसरे बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने इत्यादि के लिए नोटपैड एवं कलम देकर विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। सम्मा...