घाटशिला, अगस्त 19 -- घाटशिला। झारखंड-बंगाल सीमा पर स्थित घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत का ढाकपाथर गांव है। झारखंड बनने के बाद गांव के ग्रामीणों को आज तक सड़क नसीब नहीं हुई है। इसके कारण जाड़ा, गर्मी और बारिश तीनों मौसम में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के निमार्ण को लेकर गांव के ग्रामीणों ने कई बार वाहन में भरभरकर घाटशिला प्रखंड कार्यालय पर आकर धरना प्रर्दशन किया, लेकिन उनके इस आंदोलन का प्रभाव ना ही जनप्रतिनिधि पर पड़ा, नाही प्रशासनिक अधिकारियों पर जिसके कारण इस सड़क में सड़क कम और गड्डे और पत्थर ज्यादा नजर आते है। इस सड़क को लेकर गांव के ग्रामीण विजय पातर, सिंगो मुर्मू, राम मुर्मू, कालाचांद सोरेन आदि ग्रामीणों ने बताया कि आसना पंचायत के ढाकपाथर गांव से पहाड़पुर गांव तक जाने वाली लगभग डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण झारखंड...