किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। एक संवाददाता बिहार विधानसभा के चुनाव में हर बार किशनगंज विधानसभा के सीट पर भाजपा चुनाव तो लड़ रही है, वोट भी बढ़ रहा है। लेकिन परिणाम हर बार भाजपा को निराश करने वाली होती है। इसके साथ ही हर जीत का अंतर भी बड़ा होने लगा है। गौर करें वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम की तो 2020 में 1381 वोट के मामूली अंतर से कांग्रेस से बीजेपी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को 59697 वोट मिला था, जबकि कांग्रेस के मो. इजहारुल हुसैन को 61078 वोट मिला था। इस चुनाव में कांटे की टक्कर होने के बाद भी भाजपा को करीब से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2025 यानी इस बार के चुनाव में वोट में करीब 17000 की बढ़ोतरी हुई है लेकिन इसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। इ...