अयोध्या, नवम्बर 3 -- सोहावल, संवाददाता। तहसील सभागार में सोमवार को उपजिलाधिकारी सविता देवी की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया। समाधान दिवस में लगभग 100 शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया। समाधान दिवस के दौरान आवारा पशुओं का मुद्दा प्रमुख रूप से गरमा गया। अर्थर गांव निवासी रामसुरेश सिंह ने छुट्टा मवेशियों की समस्या को लेकर शिकायती पत्र प्रस्तुत किया। इस पर खंड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा और शिकायतकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। रामसुरेश सिंह का आरोप है कि उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़वाने के लिए अब तक कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया। आज जब उन्होंने पुनः शिकायत दर्...