जहानाबाद, जुलाई 1 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता मानस इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी शाखाओं में प्रथम आवधिक मूल्यांकन परीक्षा का परिणाम मंगलवार को औपचारिक रूप से घोषित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय समूह के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, हर बच्चे में एक विशेषता होती है। उसे पहचानकर, आत्मविश्वास और सकारात्मक वातावरण देकर हम भविष्य के लीडर्स तैयार कर सकते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को केवल अंक के आधार पर न आंकें, बल्कि उनकी सोच, रचनात्मकता और नैतिक मूल्यों को भी उतनी ही प्राथमिकता दें। विद्यालय के निदेशक निशांत रंजन ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि परीक्षा केवल शैक्षणिक मूल्यांकन नहीं, बल्कि यह आत्मविश्लेषण का अवसर भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षा से बच्चों को अपनी कमजो...