मधुबनी, मई 1 -- मधुबनी,एक संवाददाता। बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर सोमवार को डीआरडीए भवन स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय परिसर से एक जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर प्रभारी एलएस दिनेश कुमार एवं निर्देशक डीआरडीए ने संयुक्त रूप से तीन ऑटो रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर बाल श्रम के विरुद्ध आम जन के बीच जागरूकता लाने के लिए शहर के थाना चौक ,स्टेशन रोड महिला कॉलेज रोड ,शंकर चौक तिलक चौक किशोरी लाल चौक के अलावा गली तथा मोहल्ले में रवाना किया गया। रैली का उद्देश्य आम लोगों को बाल श्रम के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था। मौके पर श्रम अधीक्षक ने कहा कि बाल श्रम एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता है। उन्होंने कहा कि "हर बच्चे को शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित बचपन का अधिकार है। बाल श्रम को खत्म करने के लिए समाज के ...